अस्पताल में महिला की लॉकेट चोरी करने वाला आरोपित 24 घंटे में गिरफ्तार

Police  की गिरफ्त में आरोपी

बांदा, 4 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद बांदा में थाना कोतवाली नगर Police ने जिला Hospital में महिला के गले से लॉकेट चोरी करने वाले शातिर टप्पेबाज को Arrested कर लिया। Police ने आरोपित के कब्जे से चोरी गया सोने का लॉकेट और दो मूंगे बरामद कर ली है।

थाना तिंदवारी क्षेत्र निवासी रविकरन ने 3 नवंबर 2025 को कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए जिला Hospital आया था। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को उसका रिश्तेदार बताकर विश्वास में लिया। आरोपी ने उसकी मां से कहा कि वह जो दवा देगा उससे मरीज की आवाज ठीक हो जाएगी। जब रविकरन पानी लेने गया, तो उसकी मां भी थोड़ी देर के लिए बाहर निकल गई। इसी बीच मौका पाकर आरोपित ने महिला के गले से सोने का लॉकेट व दो छोटी मूंगें चोरी कर लीं और फरार हो गया।

सूचना मिलते ही Police ने Trial दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से Police ने आरोपित की पहचान कर मां शारदा पैलेस, बबेरू रोड से उसे Arrested कर लिया। आरोपित की पहचान बच्चा उर्फ भोले पुत्र गज्जा प्रसाद उर्फ गजराज, निवासी मोहल्ला बिजलीखेड़ा, थाना कोतवाली नगर, जिला बांदा के रूप में हुई।

Police जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में चोरी और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। झांसी में भी उसके खिलाफ चोरी के दो मुकदमे लंबित हैं।

सहायक Police अधीक्षक सुश्री मेविस टॉक ने बताया कि Hospital में भर्ती महिला मरीज के गले से सोने का लॉकेट व मूंगे चोरी करने वाले आरोपी को Police ने घटना के 24 घंटे के भीतर Arrested कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

—————

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/woman-arrested-for-smuggling-hashish-1-34-kg-hashish-recovered/"class="relpost-block-single" >

चरस की तस्करी में महिला Arrested , 1.34 किलोग्राम चरस बरामद

फाइल पास कराने के लिए मांगी थी 40 हजार की रिश्वत, 5 हजार लेते ही वीडीओ रंगेहाथ Arrested

शिमला में चिट्टा बरामद, आरोपी तस्कर Arrested

Leave a Comment

Read Next