
नई दिल्ली, 21 नवंबर (Crimes Of India) । द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ ने नकली नोटों के बंडल दिखाकर महिलाओं को झांसा देकर ठगी करने वाले दो ठगों को Arrested किया है। पकड़े गए आरोपितों में से एक सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र का घोषित बदमाश (बीसी) है। इसके पास से दो देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस, एक नकली नोटों का बंडल और चोरी की जूलरी बरामद हुई है। Arrested आरोपितों की पहचान अनिल (34) और सूरज (22) के रूप में हुई है। दोनों सुल्तानपुरी के रहने वाले हैं। Police का कहना है कि दोनों महिलाओं को नकली नोट दिखाकर उनसे आभूषण हथियाते थे और मौका पाकर फरार हो जाते थे।
द्वारका जिले के Police उपायुक्त अंकित सिंह ने शुक्रवार को बताया कि स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि सुल्तानपुरी के रहने वाले अनिल और सूरज इलाके में घूमकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और उनके पास अवैध हथियार भी हैं। इसके बाद एसआई जयबीर सिंह की देखरेख में टीम गठित की गई। टीम सफेदा पार्क के पास निगरानी में जुट गई। करीब 6:40 बजे दोनों युवक वहां आए तो मुखबिर ने उनकी पहचान कराई। संकेत मिलते ही टीम ने दोनों को दबोचा लिया। Police जांच में खुलासा हुआ कि आरोपित अनिल के खिलाफ दिल्ली के कई थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें चोरी, लूट, मारपीट, हथियार रखना, घर में घुसकर चोरी और कई अन्य मामले शामिल हैं। वहीं दूसरा आरोपित सूरज भी नशे का आदी है, हालांकि उसके खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं मिला।
ठगी का तरीका– नकली नोटों से भरा बंडल दिखाते, विश्वास जीतते और जूलरी ले भागते
Police के अनुसार आरोपित महिलाओं को पहले नकली नोटों के बंडल दिखाकर झांसा देते थे कि उनके पास बड़ी रकम है और उन्हें तत्काल जरूरत है। बातचीत के दौरान भरोसा जमाकर वे महिलाओं से सोने के गहने उधार लेने का नाटक करते और फिर मौके से फरार हो जाते थे।
—————
(Crimes Of India) / कुमार अश्वनी

