डीसी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार

आरोपी

कुल्लू, 30 सितंबर (Crimes Of India News) । कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित उपायुक्त कार्यालय (डीसी ऑफिस) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को कुल्लू Police ने कर्नाटक के हुबली से Arrested कर लिया है। आरोपी पर पूर्व में Murder , लूटपाट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसका संबंध आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से होने की भी आशंका जताई जा रही है।

Police अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 मई 2025 को कुल्लू डीसी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई थी। मेल में दावा किया गया था कि डीसी ऑफिस और अन्य स्थानों पर बम लगाए गए हैं और 24 घंटे के भीतर धमाके किए जाएंगे।

Police ने तत्काल मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। तकनीकी सुरागों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे हुबली (कर्नाटक) से हिरासत में लिया गया।

Police के अनुसार आरोपी की पहचान नितिन शर्मा निवासी बलजीत नगर नई दिल्ली के रूप में हुई है, जिसने बाद में धर्म परिवर्तन कर खालिद नाम धारण किया। वह पूर्व में हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पांडिचेरी सहित अन्य राज्यों में भी इसी प्रकार की धमकी भरी ई-मेल भेज चुका है। आरोपी आमतौर पर दूसरों के वाई-फाई या हॉटस्पॉट का उपयोग कर ईमेल भेजा करता था जिससे उसकी पहचान छिपी रहे।

एसपी ने बताया कि आरोपी मौलाना करीम सिद्दीकी से प्रभावित था, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। आरोपी के पास से बैंगलोर और मैंगलोर से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, धमकी देने में इस्तेमाल किया गया एक उपकरण कर्नाटक के मेडिकेरी से चोरी हुआ पाया गया है।

Police अधीक्षक ने कहा कि आरोपी के संबंध कट्टरपंथी संगठनों और आतंकी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य स्तर की एजेंसियों के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसियों का सहयोग भी लिया जा सकता है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस साजिश में कोई अन्य व्यक्ति संलिप्त पाया गया तो उन्हें भी जल्द Arrested किया जाएगा। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।

(Crimes Of India) / जसपाल सिंह

Leave a Comment

Read Next