चरस मामले में फरार चल रहा आरोपी डेढ़ साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, फतेहपुर से गिरफ्तार

पकड़ा गया आरोपी Police  टीम के साथ।

धर्मशाला, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिला कांगड़ा के Police थाना कांगड़ा की टीम ने चरस के मामले में वांछित आरोपी को करीब डेढ़ साल के बाद फतेहपुर से Arrested कर लिया है। एक किलो 943 ग्राम चरस के मामले में यह चौथा आरोपी था जो फरार चल रहा था जबकि इस मामले में तीन आरोपियों को Police ने मौके पर ही Arrested कर लिया था। आरोपी की पहचान सुरिन्द्र पाल उर्फ साहिल पुत्र राजपाल निवासी गांव चलवाडा तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा उम्र 25 साल के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि बीते 12 मार्च 2024 को कांगड़ा Police द्वारा तीन आरोपियों सुख राम पुत्र देव चन्द निवासी गांव द्रूण डाकघर रोपा तहसील पधर जिला मण्डी उम्र 46 साल, बिशन दास पुत्र ब्रतु राम निवासी गांव सनवाड डाकघर बठेरी तहसील कोटला जिला मण्डी उम्र 46 साल व शुभकरण पुत्र रवि कुमार निवासी गांव समकेहड डाकघर जौंका रातिताल तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा उम्र 24 साल को एक किलो 943.5 ग्राम चरस सहित Arrested किया गया था। जबकि इस मामले में चौथा आरोपी फरार चल रहा था।

फरार आरोपी की Arrested ी के लिए कांगड़ा Police द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। विशेष गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा की गई रणनीतिक कार्रवाई के फलस्वरूप फरार चल रहे आरोपी सुरिन्द्र पाल उर्फ साहिल को उपरोक्त को डेढ़ साल बाद फतेहपुर से Arrested कर लिया गया है। Arrested आरोपी के खिलाफ आगामी कार्यवाही की गई है।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि यह Arrested ी कांगड़ा Police की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि Criminal कितने भी समय तक फरार रहें, कानून से बच नहीं सकते। उन्होंने बताया कि कांगड़ा Police निरन्तर नशा माफिया के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Leave a Comment

Read Next