निजी स्कूल में काम करने वाले माली का शव स्कूल की छत पर फंदे से लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

प्रतीकात्मक छवि

गौतम बुद्ध नगर, 4 नवंबर (Crimes Of India) । थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में रहने वाले माली का शव मंगलवार को स्कूल परिसर मे फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर Murder का आरोप लगाया है। Police मामले की जांच कर रही है।

थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि 56 वर्षीय राकेश ग्रेनो वेस्ट स्थित एक निजी स्कूल में माली का काम करते थे। राकेश परिवार के साथ स्कूल परिसर में ही रहते थे। मंगलवार की शाम को स्कूल की छत पर जाकर राकेश ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। स्कूल प्रबंधन ने घटना की सूचना Police को दी। Police मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की, लेकिन आत्मMurder का कारण पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि मौके से Police को कोई Suicide Note भी नहीं मिला। वही मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर Murder का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि Police उनकी मदद नहीं कर रही। इस मामले में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया शुरुआत में सुसाइड की सूचना मिली थी। परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। Post Mortem रिपोर्ट से मौत का सही कारण पता चल सकेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने Police को बताया की दो महीने पहले राकेश के साले की इसी स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह भी स्कूल में काम करता था। परिजनों ने उस मामले में भी Murder का संदेह जताया था, लेकिन Police में कोई शिकायत नहीं की गई थी। Police का कहना है कि दो महीने पहले हुई मौत के मामले में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आ रही है। Police द्वारा उसकी भी जांच की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next