सिरसा: चौटाला के समीप सडक़ पर मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

सिरसा, 1 अक्टूबर (Crimes Of India News) । सिरसा जिले के डबवाली उपमंडल के गांव चौटाला के पास बुधवार को Police ने सडक़ किनारे से एक महिला का शव बरामद किया है। सूचना मिलने पर सदर Police की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। महिला का शव बुरी तरह से कुचला गया है। मृतका की पहचान समीपवर्ती कस्बे संगरिया के वार्ड नंबर 4 निवासी कालूराम की बेटी रेखा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। लेकिन देर रात को युवती यहां क्यों आई और हादसा कैसे हुआ, यह जांच का विषय है। सदर Police प्रभारी शैलैंद्र कुमार के मुताबिक मामला दुर्घटना का लगता है और Police गहनता से जांच कर रही है। शव का डबवाली के नागरिक Hospital में Post Mortem के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

चूरापोस्त तस्कर Arrested

स्थानीय Police ने सिरसा जिले के गांव केवल क्षेत्र से कार सवार युवक को दो किलो तीन सौ ग्राम चूरापोस्त सहित Arrested किया है। बुधवार को सिंहपुरा चौकी प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान जगजीत सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि Police टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव केवल क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान एक कार आती दिखाई दी। कार चालक ने सामने Police टीम को देखकर कार को मोड़ कर भागने की कोशिश की। Police ने शक के आधार पर उसे काबू कर लिया। तलाशी ली तो कार से दो किलो तीन सौ ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कालांवाली थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं आरोपी को अदालत में पेश कर Police रिमांड पर लिया जाएगा और चूरापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next