कुल्हाड़ी से चचेरी बहन की हत्या करने वाले आरोपित भाई को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

J
H

इटावा,21 नवंबर(Crimes Of India) । उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना इकदिल Police और क्राइम ब्रांच टीम संयुक्त रूप से मुठभेड़ कर चचेरी बहन की कुल्हाड़ी से Murder करने के आरोपित भाई को Arrested किया है। Police ने Arrested आरोपित के पास से एक तमंचा एक खोखा दो जिंदा कारतूस और Murder की वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद की है।

वरिष्ठ Police अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते गुरुवार देर शाम थाना इकदिल क्षेत्र के मुरेथा गांव में रसोई में खाना बनाते समय चचेरी बहन की उसके भाई ने कुल्हाड़ी मारकर Murder कर दी थी Murder की वारदात को अंजाम देकर आरोपित युवक फरार हो गया था सूचना पर पहुंची Police ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। इसी क्रम में थाना इकदिल Police और क्राइम ब्रांच टीम संयुक्त रूप से बरेला मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि Murder की घटना कारित करने वाला आरोपी युवक नगला हरनारायण की और से आ रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए Police टीम मौके पर पहुंची तो Police टीम को अपनी ओर आता देख आरोपित युवक ने जान से मारने की नियत से Police टीम पर फायर कर दिया, जिस पर Police टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी Firing की गई तो एक गोली आरोपित रीलू उर्फ पोलार्ड के बाएं पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में बरेला मार्ग काली माता मंदिर के पास से Arrested किया गया है।

(Crimes Of India) / रोहित सिंह

Leave a Comment

Read Next