दबंगो ने पुलिस के साथ मारपीट कर बर्दी फाड़ी, मुकदमा दर्ज

Police  के साथ उलझते लोग

फर्रुखाबाद,16 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फर्रुखाबाद में कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में मारपीट की सूचना पर पहुंची Police के साथ दबंगो ने मार पीट कर बर्दी फाड़ दी। Police के सिपाही राहुल मलिक की तहरीर पर मारपीट करने वालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

विक्रांत अपनी कार से मोहम्मदाबाद की तरफ जा रहा था। इसी दौरान थाना कादरीगेट के गांव भाऊपुर के रहने वाले अनूप बाइक कार से टकरा गई। विक्रांत घायल अनूप को लेकर डॉक्टर विशाल अग्रवाल के यहां जा रहा था। इसी दौरान अनूप के तीन चार परिजन वहां आ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे। विक्रांत ने मामले की सूचना 112 Police को दी।

घटना की सूचना पर पीआरवी के सिपाही राहुल मलिक, वीरेंद्र मौके पर पहुचे और बीच बचाब करने लगे।

घायल अनूप के परिजन अजीत, पुष्पा, निकुंज ने पीआरवी सिपाहियों के साथ मारपीट कर बर्दी फाड़ दी।

पीआरवी के सिपाही राहुल मलिक ने हमलावरों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने व वर्दी फाड़ने की रिपोर्ट हमला कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष रण बहादुर सिंह ने बताया कि सिपाहियों के साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next