दबंगों ने युवक की गुप्तांग में लोहे की खंती घुसा किया हत्या का प्रयास, बेहोशी की हालत में पीएमसीएच में दाखिल

नवादा,21 नवंबर (Crimes Of India) ।नवादा जिले के वारसलीगंज Assembly क्षेत्र के अंतर्गत बकरीबरमा थाना इलाके के सिमरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा पवन कुमार नामक युवक की लोहे की खंती पखाना के रास्ते में घुसेडकर Murder करने का प्रयास किया गया। शुक्रवार को खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों की सहायता से Police ने पटना मेडिकल कॉलेज Hospital भेजा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवक अभी भी बेहोशी की अवस्था में है, जिसके कारण घटना की सही परिस्थितियों का पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना तब सामने आई जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर खून से लथपथ बेहोश अवस्था में पड़े युवक को देखा। तुरंत इसकी सूचना बकरीबरमा थाना Police को दी गई। Police मौके पर पहुंची और घायल को Hospital भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवक समाचार लिखे जाने तक बेहोशी की हालत में बताया गया है ।इस कारण उसका बयान नहीं लिया जा सका ।बयान नहीं लिए जाने के कारण घटना का सही कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है।

ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि यह हमला हाल में हुए चुनाव में वोट नहीं देने की वजह से किया गया हो सकता है। ग्रामीणों का दावा है कि दबंगों द्वारा चुनाव परिणाम के बाद से ही युवक पर दबाव बनाया जा रहा था। हालांकि, Police ने इस आरोप की पुष्टि करने से साफ इनकार किया है। Police अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल घटना की वजह स्पष्ट नहीं है और जल्दबाजी में किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं होगा।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के होश में आने और बयान दर्ज किए जाने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि घटना के पीछे वास्तविक कारण क्या है और किन लोगों की इसमें संलिप्तता है। Police ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की पहचान करने में जुट गई है। Police अधिकारी ने कहा कि आरोपी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।

—————

(Crimes Of India) / संजय कुमार सुमन

Related posts:

CRIMEsofindia.com/five-vicious-thugs-who-bought-real-gold-by-selling-fake-silver-arrested/"class="relpost-block-single" >

नकली चांदी बेचकर असली सोना खरीदने वाले पांच शातिर ठग Arrested

Police से छीनी गई एंटी रायट गन बरामद, दो बदमाश मुठभेड़ में Arrested

करंट लगने से युवक की मौत

Leave a Comment

Read Next