
आरोपितों ने परिजनों के साथ सिपाही को बंधक बनाकर किया धारदार हथिया से हमला
Police चौकी प्रभारी की कार पर भी पथराव, दरोगा जान बचाकर भागे, गांव में फोर्स तैनात
हमीरपुर 03 दिसम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में शिकायत पर जांच करने गए सिपाही को महिलाओं व उनके परिजनों ने बांधकर बुरी तरह गंभीर रूप से घायल कर दिया। सिपाही के साथ हुई घटना की सूचना पर पहुंचे मनकी Police चौकी इंचार्ज को भी आरोपी पक्ष ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दरोगा अपने बचाव के चक्कर में कार लेकर भागा तो दो भाई उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले को लेकर Police अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं सिपाही सहित तीनों घायलों को सदर Hospital रेफर किया गया है।
उमराहट गांव के पुरवा निवासी चौकीदार फूल सिंह निषाद के लड़के का पड़ोसी लाखन निषाद के पुत्रों योगेश व मुकेश से नशेबाजी को लेकर विवाद हो गया। इस मामले में मंगलवार को देर रात मनकी गांव के चौकीदार को लेकर मनकी Police चौकी के सिपाही आशीष मौर्या शिकायत की जांच करने पहुंचे। इससे नाराज योगेश व उसके भाई मुकेश सहित उनके परिवार की महिलाओं ने सिपाही पर हमला बोल दिया। उसे पकड़कर बांध दिया और लाठी डंडों से मारपीट कर बेदम कर दिया। इसकी सूचना जैसे ही चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद को हुई तो आनन फानन कार लेकर गांव पहुंचे। इस पक्ष के लोगों ने दरोगा को पकड़ने के लिए उस पर झपट पड़े, इस पर दरोगा अपना बचाव कर गाड़ी लेकर भाग निकले। इसी आपाधापी में योगेश और मुकेश घायल हो गए। इस मामले में सूचना पर Police अधीक्षक डा दीक्षा शर्मा सहित भारी संख्या में Police बल गांव पहुंचा।
इस घटना में घायल सिपाही आशीष मौर्या व योगेश तथा उसके भाई मुकेश को जिला Hospital भेजा है। इस मामले में मनकी Police चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि शिकायती पत्र मिलने के बाद जांच करने गए सिपाही आशीष मौर्या पर योगेश व मुकेश सहित उनके परिवार की महिलाओं ने बांध कर लाठी डंडों से हमलाकर गंभीर रूप से घायल किया है। वहीं दूसरे पक्ष की महिलाओं ने दरोगा पर गाड़ी चढ़ाकर योगेश और मुकेश को घायल करने का आरोप लगाया है। एसपी ने बुधवार को बताया कि दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना पर सिपाही गांव गए थे जिस पर हमला किया गया है। सिपाही की हालत गंभीर है। बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। हमला करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कराई जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

