पुलिस मुठभेड़ में मोबाइल लूट कांड का बदमाश घायल, तमंचा समेत गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद घायल वांछित बदमाश पारस को Arrested  करती सुभाषनगर Police  टीम
मुठभेड़ के बाद घायल वांछित बदमाश पारस को Arrested  करती सुभाषनगर Police  टीम

बरेली, 27 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बरेली जिले में थाना सुभाषनगर Police ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान मोबाइल लूट कांड में वांछित चल रहे शातिर बदमाश पारस पुत्र डोरीलाल (25) निवासी एलआईसी कॉलोनी, मुंशीनगर को घायल अवस्था में Arrested कर लिया। Police ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा, एक जिंदा कारतूस और स्पलेंडर प्लस बाइक बरामद की।

मामला 16 अक्टूबर 2024 का है, जब मेधांस हॉस्पिटल के पास बाइक सवार बदमाशों ने राहुल श्रीवास्तव का मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। Police ने पहले आरोपी देवेस को Arrested किया था, जबकि पारस तब से वांछित चल रहा था। बुधवार रात करीब 1 बजे आजाद पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान पारस बाइक से पहुंचा और Police को देखते ही कच्चे रास्ते की ओर भागने लगा। पीछा करने पर उसकी बाइक गड्ढे में फिसलकर गिर गई। घिरने पर उसने Police पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।

प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभियुक्त पारस बेहद शातिर और सक्रिय Criminal है। पकड़ से बचने के लिए उसने Police टीम पर जानलेवा फायर किया। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। उसके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेजा जा रहा है। घायल आरोपी को जिला Hospital में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ धारा 109 बीएनएस व आर्म्स एक्ट में नया Trial दर्ज हुआ है।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Leave a Comment

Read Next