
प्रयागराज, 6 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में स्थित शिवकुटी थाना क्षेत्र के मेहदौरी के पास रविवार रात संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। घायल को उपचार के लिए Hospital में भर्ती कराया गया है। Police टीम ने बदमाश के कब्जे से एक चेन (पीली धातु), एक अवैध तमन्चा , एक कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया।
Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि Arrested आरोपित प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र टेकारी गांव निवासी अब्बू हुजैफा पुत्र फरमूद अहमद है।
डीसीपी नगर ने बताया कि शिवकुटी थाने की Police मेंहदौरी के पास रविवार रात संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही थी। तभी एक Motorcycle सवार दो संदिग्ध युवक गंगा जी रिवर फ्रंट की तरफ से चेकिंग प्वाइंट की तरफ आते हुए दिखे, जिन्हें Police टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन Motorcycle सवार युवक Police को देखकर वापस पीछे की तरफ भागने लगे। संदेह होने पर Police टीम ने Motorcycle सवार युवकों का पीछा किया तो पीछे बैठे युवक जान से मारने की नियत से Police टीम पर Firing करने लगा, जिससे Police टीम ने
आत्मरक्षार्थ जवाबी Firing की । Firing में Motorcycle पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया तथा अनियंत्रित होकर Motorcycle से गिर पड़ा तथा उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक से फरार हो गया। मौके से फरार हुए बदमाश की Arrested ी के लिए Police की टीमें सक्रिय हैं। गोली से घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए Hospital में भर्ती कराया गया है।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

