एसपी आवास के पास बने मन्दिर के दानपात्र ताेड़कर चाेर बटाेर ले गए नकदी

फर्रुखाबाद में एसपी आवास के पास बना भारत माता मंदिर, जिसमें हुई चोरी

फर्रुखाबाद, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । Police अधीक्षक आवास एवं Police लाइन के पास फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बने भारत माता नवदुर्गा मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़ चोर मंगलवार की देर रात नकदी चोरी कर ले गए। बुधवार की भाेर में जागने पर मंदिर पुजारी काे चाेरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची Police ने जांच की और चाेराें की तलाश शुरू कर दी है।

फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला नवदिया निवासी मंदिर के पुजारी पवन मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की शाम मंदिर के गेट पर ताला लगाकर

वह एक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराने चले गए थे। मंदिर के अंदर कमरे में शंभू चेतन ब्रह्मचारी लेटे थे। इस बीच बीती देर रात मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर चाेर मंदिर में घुसे और वहां देवी-देवताओं के पास लगे आठ दान पात्रों के ताले तोड़कर चढ़ावा के रूपये निकाल ले गए। जब ब्रह्मचारी

शंभू चेतन सुबह करीब 5.30 बजे जागे, तब चोरी की जानकारी हुई। चोर जाते समय बाहर से मंदिर के मेन गेट के फाटक में अंदर वाली कुंडी लगा गए थे।

ब्रह्मचारी शंभू चैतन्य ने बताया कि नीचे स्थित सभी मंदिरों के दान पात्रों के रुपये प्रतिमाह निकाल कर ऊपर वाले मंदिर की गोलक में डाले जाते हैं।गोलक में करीब 50 हजार रुपये थे। मंदिर के अंदर 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। कैमरे में दो चोर दिखाई दिए हैं। दोनों चोर शरीर को कंबल से ढके देखे गए। जिससे उनकी फिलहाल पहचान नहीं हो सकी। कोतवाली फतेहगढ़ थाना Police ने चोरी के मामले में जांच पड़ताल की और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। मामले में सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि थाना Police चाेरी की छानबीन कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / Chandrapal Singh Sengar

Related posts:

CRIMEsofindia.com/bareilly-resident-kidnapped-man-rescued-from-kidnappers-seven-including-two-women-arrested/"class="relpost-block-single" >

बरेली निवासी अपहृत व्यक्ति को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया, दो महिला समेत सात Arrested

आयकर विभाग जयपुर रेंज-प्रथम का एमटीएस दस हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

शिवसेना जिला प्रमुख की पत्नी ने तीन लोगों पर दर्ज कराया धोखाधड़ी और जालसाजी का केस

Leave a Comment

Read Next