पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन दिन पहले महिला के साथ की थी लूट

मुठभेड़ में घायल दोनों लूटेरों का छायाचित्र

कानपुर, 26 सितंबर (Crimes Of India News) । चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां इलाके में शुक्रवार देर शाम Police और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुखबिर और सर्विलांस की सहायता से Police ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उनका रास्ता रोका। तो आरोपितों ने Police पर फायर झोंक दिया। जिसके जवाब में Police टीम ने दोनों के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। दोनों घायलों को उपचार के लिए काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Police उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि बुधवार को बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगही इलाके के रहने दिनेश कुमार अपनी पत्नी अर्चना और छह महीने की बेटी के साथ उन्नाव गए थे। देर रात वापसी के दौरान काकोरी के पास पहुंचते ही पीछे से बाइक सवार आए तो बदमाशों ने दंपति का रास्ता रोकते हुए तमंचे की नोक पर महिला के कान के बाले लूट लिए लेकिन तभी पीछे से आ रहे वाहन की चहल-पहल की वजह से मंगलसूत्र नहीं लूट सके और मौके से भाग निकले।

घटना के बाद पीड़ित दंपति ने डायल 112 पर Police को सूचना दी। मौके में पहुंची Police ने सीसीटीवी कैमरों के जरिए लुटेरों की शिनाख्त करवाते हुए मुखबिरों को भी अलर्ट कर दिया। तभी आज देर शाम Police को सूचना मिली कि दोनों बदमाश काली पल्सर बाइक में देखे गए हैं। Police टीम मौके पर पहुंची दोनों को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन शातिरों ने Police पर ही फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में Police ने दोनों के पैर पर गोली मारकर Arrested कर लिया।

लूटरों की पहचान Criminal गुल्लू उर्फ आफताब और मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है। आफताब के खिलाफ पूर्व में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। जबकि दानिश के खिलाफ एक Trial पंजीकृत है। इसके अलावा दोनों के पास से चार हजार रुपये नकद, दो देशी तमंचे बरामद हुए हैं।

(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

Leave a Comment

Read Next