युवती ने मां की हत्या के खुलासे को लेकर डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार

पूजा डीआईजी कार्यालय में

बांदा, 21 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में चित्रकूट धाम मंडल के जिला हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बौखर की निवासी एक युवती ने अपनी मां की दो माह पूर्व हुई Murder के खुलासे की मांग को लेकर शुक्रवार को बांदा स्थित डीआईजी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित युवती पूजा देवी ने डीआईजी राजेश एस को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि 20 सितंबर की रात लगभग 1.30 बजे उनकी मां की अज्ञात Murder रों ने घर में घुसकर Murder कर दी थी। घटना के समय घर में कोई और मौजूद नहीं था। बेटी का आराेप है कि Post Mortem रिपोर्ट में Murder की पुष्टि होने के बावजूद दो महीने बीत जाने पर भी Police ने न तो मामले का खुलासा किया है और न ही किसी आरोपी की Arrested ी की है।

उन्होंने कहा कि वह लगातार दो महीनों से थाना के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन Police ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पीड़ित युवती ने डीआईजी से मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई करने, Murder रों की Arrested ी सुनिश्चित करने और न्याय दिलाने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि उनकी डीआईजी से मुलाकात हुई है। उन्हाेंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही इस मामले में उचित कार्रवाई कर घटना का खुलासा किया जाएगा।—————

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Leave a Comment

Read Next