हरदोई : डीजे बंद करने पर दुल्हे के जीजा ने संचालक को मारी गोली, मौत

थाना अतरौली

हरदोई, 28 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र स्थित नेवादा विजय गांव में गुरुवार देर रात एक बारात में डीजे बंद हाेने पर विवाद हो गया, जिसमें दुल्हे के नाराज जीजा ने डीजे संचालक की गोली मारकर Murder कर दी। Police ने दाे आराेपिताें काे Arrested किया है। घटना के बाद बारात बिना विवाह सम्पन्न किए ही वापस लौट गई।

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र से बारात गुरुवार रात नेवादा विजय गांव पहुंची थी। प्रशासनिक आदेश के तहत रात 11 बजे डीजे बंद कर दिया गया था। करीब 11:30 बजे तक द्वारपूजा की रस्में पूरी कर ली गईं। इसी बीच करीब 12 बजे दूल्हे का जीजा आकाश गौतम और उसका बड़ा भाई अभिषेक गौतम डीजे दोबारा चालू कराने पर संचालक पुत्तीलाल (45) से भिड़ गए। विवाद बढ़ गया और नशे में धुत्त आकाश ने डीजे संचालक के पेट में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे अतरौली थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि बारात में निर्धारित समय पर डीजे बंद किया गया था। इसी को लेकर दुल्हे के जीजा और उसके बड़े भाई ने दाेबारा डीजे चालू करने के जिद संचालक से करने लगा। मना करने पर आरोपितों ने Firing की, जिसमें डीजे संचालक की मौत हो गई। आरोपित-आकाश और अभिषेक हरदोई जिले के बालामऊ निवासी हैं, जाे घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए थे। लेकिन Police ने कुछ ही घंटों में दाेनाें काे Arrested कर लिया। उनकी कार को भी Police ने कब्जे में ले लिया है। आरोपित लखनऊ में रियल स्टेट का काम करता था।

मृतक के पुत्र अमित की तहरीर पर दोनों भाइयों के खिलाफ Murder का केस दर्ज किया गया है। Police ने दूल्हे सहित 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और गांव में अतिरिक्त Police बल तैनात कर दिया। घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण रहा, जिसके बाद बिना विवाह के बारात को सुरक्षा के साथ काकोरी लौटाया गया। आराेपिताें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। —————-

(Crimes Of India) / Harsh Gautam

Related posts:

CRIMEsofindia.com/case-registered-against-the-entire-family-in-case-of-murder-and-throwing-dead-body/"class="relpost-block-single" >

Murder कर शव फेंकने के मामले में पूरे परिवार के खिलाफ Trial दर्ज

शादी का झांसा देकर रेप व दो बार गर्भपात कराने का आरोप, केस दर्ज

हाथरस का सिपाही Arrested , मनी ट्रांसफर की दुकान पर धोखाधड़ी कर की थी ठगी

Leave a Comment

Read Next