
नोएडा, 5 दिसंबर (Crimes Of India) । थाना बादलपुर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगे दो बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी हो गए हैं। विद्युत विभाग के अवर अभियंता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने शुक्रवार काे बताया कि बीती रात को विद्युत विभाग के अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शिवा फिल्म सिटी ग्राम धूम मानिकपुर के पास लगे 63 किलो वाट के ट्रांसफार्मर तथा भारत गैस एजेंसी के पास लगे 250 किलो वाट के बिजली के ट्रांसफार्मर अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया है। उनके अनुसार बदमाशों ने ट्रांसफार्मर खोलकर ट्रांसफार्मर का तेल और उसके अंदर रखे हुए अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लिया है। बदमाश ट्रांसफार्मर के लोहे के बॉक्स से को छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

