पुराने तहसील-दसरा पसरा के पास हुई एक युवक की हत्या, हत्यारे फरार

एक युवक की Murder , Murder रे फरार

जगदलपुर, 5 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरना तहसील कार्यालय वर्तमान में बने दसरा पसरा के पास शनिवार देर रात 12:30 बजे एक युवक करण बघेल की Murder कर दी गई। Murder रों ने उसे किसी धारदार हथियार से वारकर Murder काे अंजाम दिया गया है, मौके पर खून से सने पैर के निशान भी मिले हैं। Police मामले की जांच कर रही है।

पुुलिस से रविवार काे मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान करण बघेल (उम्र 26 वर्ष) निवासी रेलवे कॉलोनी के रूप में हुई है। मृतक युवक बस्तर दशहरा में शनिवार रात मां दंतेश्वरी मंदिर के पास घूमने आया था। मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित पुराना तहसील कार्यालय-दसरा पसरा भवन के पास उसका कुछ अज्ञात युवकों के साथ विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपितों ने किसी धारदार हथियार से इसे दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला। उसकी जांघ पर गंभीर चोट के निशान हैं। Murder की वारदात के बाद Murder रे मौके से भाग निकले। सूचना पर Police टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए Hospital भिजवाया। कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने कहा कि मामले की जांच जारी है, Police आस-पास के दुकान, सरकारी भवन में लगे सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाले जा रहे हैं।

—————

(Crimes Of India) / राकेश पांडे

Leave a Comment

Read Next