
गौतमबुद्ध नगर, 9 अक्टूबर (Crimes Of India News) । नोएडा के थाना फेस-वन क्षेत्र में रहने वाले एक काराेबारी के घर पर काम करने वाली सहायिका ने घर से सोने की चेन और 38 हजार रुपये नकद चोरी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस वन के प्रभारी अमित कुमार मान ने गुरुवार काे बताया कि सेक्टर 15-ए में रहने वाले अश्वनी नवीन ने बीती रात को अपने घर पर कुकिंग करने वाली सहायिका अंजलि निवासी जनपद हरदोई पर सोने की चेन और 38,000 नकद चोरी करने की तहरीर दी है। पीड़ित ने तहरीर में बताया है कि उनके घर से धीरे-धीरे नकदी चोरी कर रही थी। जब उन्होंने उससे इसकाे लेकर पूछताछ तो वह काम छोड़कर चली गई। उन्होंने बताया कि Police ने रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

