गड़बड़ा धाम मंदिर की दानपेटिका का ताला तोड़कर चोरी, प्रबंधक ने दी तहरीर

थाना हलिया, मीरजापुर।

मीरजापुर, 15 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के मीरजापुर जनपद में हलिया थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम शीतला मंदिर में दानपेटिका का ताला टूटने और लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक सुभाष चंद्र शुक्ल ने शनिवार को हलिया थाने में तहरीर देकर बताया कि 13 नवंबर को दानपेटिका का ताला तोड़कर लगभग 2 लाख रुपये चोरी कर लिए गए।

प्रबंधक के अनुसार श्रद्धालुओं द्वारा दानपेटिका में सोने-चांदी के आभूषण भी डाले जाते हैं, इसलिए चोरी की कुल राशि इससे अधिक होने की संभावना है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर पर रहने वाले एक व्यक्ति की मिलीभगत से यह चोरी की गई है। पीड़ित ट्रस्ट प्रबंधक ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलते ही Police ने जांच शुरू कर दी है।

हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर की दानपेटिका का ताला ताेड़कर चाेरी की तहरीर प्राप्त हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मेले की तैयारी के चलते एक पक्ष द्वारा यह आरोप लगाया गया है। वहीं तहरीरकर्ता की ओर से भी कुछ आर्थिक हिस्सेदारी की बात सामने आई है। मामले को स्पष्ट करने के लिए दोनों पक्षों को थाने तलब किया गया है।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Leave a Comment

Read Next