पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य की कार का शीशा ताेड़कर बदमाश 15 लाख के जेवर से भरा बैग लेकर फरार

पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य शमीना शफीक

बरेली, 10 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बरेली जिले में इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित एक रेस्टाेरेंट के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर बदमाश पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य शमीना शफीक का बैग लेकर भाग गये। बैग में 15 लाख रुपये के जेवर और 20 हजार रुपये कैश रखे थे।Police मामले की जांच में जुट गई।

थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य शमीना शफीक रविवार रात काे परिवार संग नैनीताल से सीतापुर लौट रही थीं। रात में उन्होंने इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ-नैनीताल हाईवे चस्का रेस्टोरेंट के बाहर भोजन के लिए कार रोकी। उन्होंने कार को लॉक कर पार्किंग में खड़ा किया और परिवार सहित रेस्टाेरेंट के अंदर चली गईं। करीब आधे घंटे बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ और अंदर रखा बैग गायब है। बैग में भारी गहने और नकदी रखे थे।

सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कार में जबरन प्रवेश के निशान मिले। Police ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात को बेहद प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि बदमाशों ने पीड़िता की कार पर पहले से नजर रखी थी और सही समय मिलने पर वारदात काे अंजाम दे डाला। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।——————

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Related posts:

Leave a Comment

Read Next