
जयपुर, 14 नवंबर (Crimes Of India) । सेज थाना Police ने कार्रवाई करते हुए तीन नवंबर को आवेश में आकर दोस्त की Murder करने वाले एक साथी को Arrested किया गया है। Police जांच में सामने आया कि खाने के रुपये के लेन-देन की बात को लेकर दोनों में कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ था। जिसके बाद गुस्से में आए आरोपित साथी ने ईंट से सिर फोड़कर अपने साथी की Murder कर भाग गया। Police ने मामला दर्ज कर उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिश मारते हुए उसे धर—दबोचा। फिलहाल Police Arrested आरोपित से पूछताछ कर रही है।
Police उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि सेज थाना Police ने कार्रवाई करते हुए तीन नवंबर को आवेश में आकर दोस्त की Murder करने वाले साथी आरोपित शिवशंकर लोधा उर्फ बबलू (24) निवासी रुदावल जिला भरतपुर को Arrested किया है। जो सेज के ग्राम झाई में किराए से रहकर मजदूरी का काम करता है। तीन नवंबर को वह अपने साथी मजदूर मोहम्मद महबूब के साथ ग्राम झाई सेज में निर्माणाधीन दुकान के पास बैठा था। जहां खाने के रुपये के लेन-देन की बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। झगड़ा होने पर गाली-गलौज होने पर शंकर ने गुस्से में पास पड़ी ईंट उठाकर अपने साथी मोहम्मद महबूब के सिर पर वार किया। सिर फोड़कर मोहम्मद महबूब की Murder कर आरोपित शिवशंकर फरार हो गया। Police ने मेडिकल बोर्ड से Post Mortem करवाकर मोहम्मद महबूब का शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के चाचा शहाबुद्दीन के बयानों के आधार पर Murder का मामला दर्ज कर फरार आरोपित की तलाश शुरू की गई। Police ने भरतपुर के रुदावल में दबिश देकर आरोपित शिवशंकर को धर-दबोचा।
—————
(Crimes Of India)

