
मुरादाबाद, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में मुरादाबाद जिले के थाना कांठ क्षेत्र में एक Criminal को Arrested किया है। उसने दो दिन पहले घर में अकेली युवती से Rape करने, obscene फोटो खींचने और उसकी शादी तुड़वाने की धमकी दी थी। परिजनों की तहरीर पर Police ने रविवार को Criminal को Arrested कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे उसे जेल भेज दिया गया है।
थाना कांठ क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने शुक्रवार को थाना Police को दी तहरीर में बताया था कि उसकी 21 वर्षीय बेटी 17 अक्टूबर को घर में अकेली थी। जहांगीरपुर चकफेरी निवासी पुष्पेन्द्र उर्फ छोटू घर में घुसकर बेटी के साथ Rape किया। उसकी obscene फोटो खींच ली।
यहां तक Criminal ने पीड़ित को धमकाया कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह शादी के लिए बीते माह हुआ उसका रिश्ता तुड़वा देगा। Police ने Criminal के विरुद्ध गंभीर धाराओं में Trial दर्ज कर Arrested कर लिया है।———
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

