जिसे पिता ने ‘मृत’ बताया, पुलिस ने उसे महाराष्ट्र में जीवित बरामद किया

बांदा में मरका Police का बड़ा खुलासा

बांदा, 15 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बांदा जनपद में थाना मरका में दर्ज दहेज Murder के एक गंभीर मामले में बड़ा मोड़ आते हुए Police ने कथित मृतका रागिनी को महाराष्ट्र से जीवित बरामद कर सनसनीखेज खुलासा किया है। यह वही रागिनी है, जिसकी मौत का दावा उसके पिता बिन्दा प्रसाद ने किया था और इसी आधार पर ससुराल पक्ष पर दहेज Murder का Trial दर्ज कराया गया था।

गौरतलब है कि थाना मरका क्षेत्र के कुम्हेणा निवासी बिन्दा प्रसाद ने न्यायालय में अपील दायर कर आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री को 5 लाख रुपये नकद और सोने की चेन की मांग को लेकर ससुरालजन प्रताड़ित करते थे तथा दो वर्ष पूर्व उसकी Murder कर शव गायब कर दिया। न्यायालय के आदेश पर Police ने 02 सितंबर 2025 को धारा 498A, 304B तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम (दहेज Murder ) के अंतर्गत मामला दर्ज किया था।

अभियोग की विवेचना क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह के नेतृत्व में की जा रही थी। Police ने त्वरित एवं प्रभावी जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्यों को खंगाला और इसी क्रम में मामला पूरी तरह पलट गया।

जांच में सामने आया कि रागिनी की शादी 23 फरवरी 2023 को अखिलेश कुमार निवासी जयरामबारी, थाना अतर्रा से हुई थी। बरामद होने के बाद महिला ने Police को बताया कि वह अक्टूबर 2023 में खुद ही महाराष्ट्र चली गई थी और वहीं रह रही थी। उसने बीते दो वर्षों में न मायके से और न ही ससुराल से कोई संपर्क किया।

थाना मरका और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा रागिनी को जीवित पाकर सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। यह जानकारी देते हुए शनिवार को क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह बरामद महिला को न्यायालय में पेश किया गया। अब पूरे मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Leave a Comment

Read Next