प्रयागराज: जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

धोखाधड़ी मामले में Arrested  आरोपित का छाया चित्र

प्रयागराज,08 नवंबर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में जार्जटाउन थाने की Police टीम ने जमीन खरीदवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को पीजीआई स्थित लखनऊ से शनिवार को Arrested किया। Police टीम उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि Arrested आरोपित मूलरूप से उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी अनुराग सिंह पुत्र राम कुमार​ सिंह वर्तमान में लखनऊ स्थित पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 बी में रह रहा था। इस पर आराेप है कि वर्ष 2023 में कुंदन गेस्ट हाउस के समीप स्थित जमीन दिलाने के नाम से एक व्यक्ति से रूपया लिया था। हालांकि बाद में पीड़ित व्यक्ति ने इसके खिलाफ जार्जटाउन थाने में तहरीर देकर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में Trial दर्ज कराया था। जार्जटाउन Police इसकी विवेचना कर रही थी। जिसे शनिवार को मुखबिर की सूचना पर लखनऊ से Arrested किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/case-filed-for-making-viral-by-editing-the-photo-of-chief-minister-yogi-adityanath/"class="relpost-block-single" >

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो एडिट करके वायरल करने के आरोप में केस दर्ज

चेन स्नैचिंग गिरोह के दो सदस्य Arrested

29 मिनट में चार बदमाशों ने तीन घरों से उड़ाए लाखों के जेवरात व नकदी

Leave a Comment

Read Next