
प्रयागराज, 12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में स्थित धूमनगंज थाने की Police टीम ने गत दिनों सोशल मीडिया में उमेश पाल Murder कांड से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपित युवक को रेलवे डाटपुल सुबेदारगंज से Arrested किया। यह जानकारी रविवार को Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।
उन्होंने बताया कि Arrested आरोपित प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के कुसादिल डीह निवासी मो.अतीशान पुत्र मो.आलिम है। इसके खिलाफ धूमनगंज थाने में धारा 196 बी.एन.एस. 66एफ,67,67ए,67बी आई.टी. एक्ट के तहत Trial दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपित युवक मो. अतीशान पुत्र मो. आलिम निवासी कुसादिल डीह थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ ने स्वर्गीय उमेश पाल Murder कांड से सम्बन्धित एक वीडियो इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट किया था, इस संबंध में धूमनगंज Police तत्काल Trial दर्ज करके विधिक कार्रवाई करते हुए आज Arrested किया।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

