
जयपुर, 4 अक्टूबर (Crimes Of India News) । विद्याधर नगर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात खाली पड़े डेयरी बूथ में महिला का अर्द्ध नग्न शव पड़ा होने की सूचना पर हड़कम्प मंच गया। देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची Police ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया Hospital के मुर्दाघर में भिजवाया। Police ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। Police का मानना है कि महिला की Rape के बाद Murder की गई है। Police ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ नशेड़ियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रहीं है।
Police उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा ने बताया कि थाना इलाके में स्थित सेक्टर -5 के 15 नंबर बस स्टैंड के पास खाली पड़े डेयरी बूथ में एक महिला के अर्द्ध नग्न शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची Police ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया Hospital के मुर्दाघर में भिजवाया। जिसके बाद Police ने घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों से महिला की शिनाख्तगी के लिए पूछताछ की। बताया जा रहा है कि मृतका की उम्र करीब 30 साल के आसपास है, और वो खानाबदोश जीवन जी रहीं थी। फुटपाथ पर सोती थी। Police ने मृतका के Rape कर उसकी Murder करने की संभावना के चलते दो-तीन नशेड़ियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रहीं है।
डेयरी बूथ का गेट खुला देख सिक्योरिटी गार्ड पहुंचा था मौके पर
करन शर्मा ने बताया कि शनिवार रात करीब ढ़ाई बजे सिक्योरिटी गार्ड ने खाली पड़े डेयरी बूथ का गेट खुला हुआ देखा। गेट बंद करने के लिए जैसे ही बूथ के अंदर पहुंचा तो भौचक्का रह गया। डेयरी बूथ में महिला अर्द्ध नग्न अवस्था में बेहोश पड़ी हुई थी और उसके हॉट और माथे से खून बह रहा था और शरीर पर रगड़ के निशान मौजूद थे। जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने स्थानीय लोगों और Police को इस मामले की सूचना दी।
—————
(Crimes Of India)

