चोरी के ट्रक का रास्ते में हो गया एक्सीडेंट, एक हिरासत में

ऊना, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । थाना अंब के तहत भंजाल क्षेत्र से चोरी हुआ एक ट्रक बडूही में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। Police ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। ट्रक मालिक लक्की शर्मा पुत्र चरणजीत शर्मा निवासी दौलतपुर ने Police को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को रोज़ाना की तरह चालक ने ट्रक को भंजाल में खड़ा किया हुआ था। देर रात करीब साढ़े दस बजे तीन युवक ट्रक को चोरी कर बड़ुही से जोल की दिशा में लेकर जा रहे थे। इस दौरान बड़ुही में स्थित शराब ठेके के पास ट्रक ने एक खड़ी बोलेरो कैंपर गाड़ी और स्कूटर को टक्कर मार दी। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे वाहन मालिकों व स्थानीय लोगों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

डीएसपी वसुधा वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है।

—————

(Crimes Of India) / विकास कौंडल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/nahans-youth-arrested-with-216-grams-of-charas-in-paonta-sahib/"class="relpost-block-single" >

पांवटा साहिब में 216 ग्राम चरस के साथ नाहन का युवक Arrested

सड़क पर युवक का शव फेंककर कार चालक फरार

पारिवारिक कलह के चलते दंपति ने फांसी लगाकर की आत्मMurder

Leave a Comment

Read Next