किराएदार महिला ने पानी की टंकी पर चढ़ कपड़ों पर छिडका केसोसीन

किराएदार महिला ने पानी की टंकी पर चढ़ कपड़ों पर छिडका केसोसीन

जयपुर, 12 नवंबर (Crimes Of India) । बस्सी थाना इलाके में एक महिला मकान का किराया नहीं देने और घर खाली नहीं करने की बात को लेकर मंगलवार सुबह 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई और करोसीन छिड़कर नीचे कूदकर आत्मMurder करने की धमकी देने लगी। महिला के पानी की टंकी पर चढ़ने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची Police ने महिला से काफी समझाईश की। लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी रहीं। जिसके बाद Police ने महिला का ध्यान भटकाकर उसे पीछे से पकड़ लिया। नीचे उतरते वक्त महिला को बेहोशी छाने लगी। नीचे उतारने के बाद Police ने उसे Hospital में भर्ती कराया।

थानाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना इलाके में स्थित बिदाजी मंदिर के समीप एक पानी की टंकी है। जिस पर कोई चढ़ नहीं इसके लिए 10 फीट नीचे से सीढ़िया हटाई हुई है। मंगलवार सुबह 10 बजे इलाके में रहने वाली महिला पाइप के सहारे 10 फीट ऊंची पर चढ़ी और पानी की टंकी की छत पर पहुंच गई। महिला अपने साथ केरोसीन की बोलत भी ले गई। जिसके बाद महिला ने केरोसीन अपने ऊपर उड़ेल लिया। और नीचे कूदने की धमकी देने लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची Police ने कई प्रलोभन देकर महिला से नीचे आने की समझाईश की। लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी रहीं। जिसके बाद Police ने महिला का ध्यान भटकाते हुए उसे पकड लिया। नीचे लाते वक्त महिला को बेहोशी छाने लगी। जिसके बाद Police ने उसे उप जिला Hospital में भर्ती कराया।

Police पूछताछ में सामने आया है कि महिला एक किराए के मकान में रहती थी और पिछले तीन महीने से उसने किराया नहीं । आरोप है की महिला के घर पर दिन भर लड़के -लड़ृकियों आना जाना रहता है। इस बात से परेशान होकर मकान मालिक ने घर खाली करने के लिए कहा। लेकिन महिला ने मकान खाली नहीं किया। इस बात को लेकर दोनो में झगड़ा हो गया। मकान मालिक ने किराएदार महिला के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया। इस बात से नाराज होकर महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई और आत्मMurder की धमकी देकर मकान मालिक कि खिलाफ कार्रवाही करने का दबाव बनाने लगी।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next