महिला के सोने के जेवरात लेकर टप्पेबाज फरार

ब्रेनवास कर बुजुर्ग महिला के सोने के जेवरात लेकर रफूचक्कर

हमीरपुर, 13 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के बस स्टैंड के समीप बड़े बेटे के घर से छोटे बेटे के घर जा रही बुजुर्ग महिला गुरुवार को टप्पेबाजी का शिकार हो गई। टप्पेबाज बुजुर्ग महिला का ब्रेनवाश करके कान एवं गले के सोने के जेवरात लेकर भाग निकले। बेटे की शिकायत पर Police सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

गुरगुज थोक निवासी राजेश सोनी ने बताया कि उसकी मां कुसमा देवी मेरे घर से दोपहर बाद छोटे भाई राकेश सोनी के घर वार्ड संख्या 16 विवेकानंद नगर शिवानी पैलेस के पीछे जा रही थी। बस स्टैंड के समीप बाइक सवार तीन टप्पेबाज आए और वृद्धा का ब्रेनवाश करके कान एवं गले में पहने सोने के जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गए। टप्पेबाजों के जाने के बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ। उसने घटना से पुत्रों को अवगत कराया। पुत्र राजेश सोनी ने घटना की सूचना Police को दी। सूचना पाकर पहुंची Police बस स्टैंड के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने गुरुवार को बताया कि मामला संज्ञान में है टप्पेबाजों को शीघ्र तलाश कर कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/two-people-became-victims-of-online-fraud-in-kangra-district-they-were-cheated-of-about-rs-58-lakh/"class="relpost-block-single" >

कांगड़ा जिला में ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए दो लोग, करीब 58 लाख की ठगी

कोकीन और एमडी ड्रग्स बेचने वाले दो विदेशी नागरिक Arrested

फर्रुखाबाद में शराब ठेके सहित दो जगह चोरी

Leave a Comment

Read Next