पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी मनीष की हत्या की साजिश

घटना का खुलासा करते Police  अधिकारी
बरामद सामान

सीतापुर, 27 नवम्बर (Crimes Of India) । कमलापुर थाना क्षेत्र के निजामाबाद गांव में बुधवार सुबह हुई मर्डर मिस्ट्री का Police ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। धारदार हथियार से काटकर की गई मनीष बाजपेयी की Murder किसी लूट या पुरानी रंजिश नहीं, बल्कि पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा रची गई साजिश निकली।

महोली निवासी मनीष बाजपेयी (45) मंगलवार शाम अपनी ससुराल निजामाबाद आए थे। बुधवार वह अपनी पत्नी काजल के साथ स्कूटी से लखीमपुर की ओर जा रहे थे, तभी बाग के बाहर उन पर बांका-गंडासे से हमला किया गया। चीख सुनकर ग्रामीण पहुंचे लेकिन हमलावर भाग चुके थे। बाद में मनीष को सीतापुर से लखनऊ रेफर किया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद ही Police को कई तथ्यों के आधार पर पत्नी काजल पर गहरा शक हुआ। उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। काजल का बयान उलझता गया और आखिरकार उसने सच उगल दिया।

सीओ सिधौली कपूर कुमार के नेतृत्व में कमलापुर Police और एसओजी टीम ने आज गुरुवार दोपहर बाद Murder का सनसनीखेज खुलासा कर आरोपित काजल और उसके प्रेमी अजीत कुमार, निवासी लखीमपुर खीरी को बरईखेड़ा मोड़ तिराहा से Arrested कर लिया। निशानदेही पर एक अदद गंडासा (आलाकत्ल), कपड़े, तीन मोबाइल, स्कूटी (UP34CC7532) जिसे MB एक्ट की धारा 207 में सीज किया गया बरामद कर लिया है ।

सीओ सिधौली के नेतृत्व में कमलापुर Police की टीम और एसओजी ने 24 घंटे में Murder का खुलासा कर दोनों मुख्य आरोपितों को Arrested किया। Police का कहना है कि एक और आरोपित की तलाश जारी है।

—————

(Crimes Of India) / Mahesh Sharma

Leave a Comment

Read Next