अनैतिक काम करने की नियत से गया था महिला के पास, विरोध करने पर उतारा मौत के घाट

महिला की अर्धनग्न लाश प्रकरण:Murder  की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित Arrested

जयपुर, 7 अक्टूबर (Crimes Of India News) । विधाधर नगर थाना Police ने कार्रवाई करते हुए Murder की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को Arrested किया है। Police जांच में सामने आया कि आरोपित लावारिस घूमती महिला को देखकर उसके साथ अनैतिक काम करने की नियत से गया था। लेकिन मृतक के पास एवं विरोध करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपित Murder की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। जिसे Police टीम ने चिन्हित करते हुए पकडा है।

Police उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि विद्याधर नगर थाना Police को सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित स्वर्ण जयंती पार्क के पास सरस डेयरी के बन रहे लोहे के स्ट्रक्चर में एक महिला की अर्धनग्न लाश पडी हुई है। Police जांच में सामने आया कि मृतक महिला अज्ञात है,जो घटना के तीन-चार दिन से पूर्व ही घटनास्थल के आसपास लावारिस हालत में घूम रही थी। घटनास्थल का निरीक्षण डॉग स्क्वायड एव एफएसएल टीम से करवाया गया एव साक्ष्य संकलित किये गये। । इस घटना की गंभीरता को देखते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित की दस्तयाबी व Arrested ी के लिए Police की एक विशेष टीमें गठित की गई। गठित टीम ने जांच पड़ताल करते हुए सामने आया कि मृतका तीन अक्टूबर की शाम को वार्ड नंबर 23 पार्षद कार्यालय के पीछे गली मे थी। उस समय मृतका की तरफ एक व्यक्ति गया था,जो कुछ समय बाद मृतका की Murder करके वापस चला गया, जिसके आने जाने के बाद महिला गली मे पडी रही। उसके बाद संदिग्ध व्यक्ति फिर आया एवं मृतका की लाश को पार्षद कार्यालय के गली मे उठाकर लेकर डेयरी बूथ की तरफ लेकर आया एवं मृतका की लाश को डेयरी बूथ में फेंक कर फरार हो गया। Police ने कडी से कडी जोडते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित सुरेश नायक उर्फ पावणा निवासी जमवारामगढ़ जिला जयपुर ग्रामीण हाल भट्टा बस्ती जयपुर की पहचान कर आरोपित को Arrested किया है। जिसने मृतका की Murder की है एवं लाश को डेयरी बूथ में फेंककर फरार हो गया था। वहीं मृतक महिला की शिनाख्त नही हो पा रही है।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next