युवती का शव फंदे पर मिला, ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

File photo

बांदा, 05 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के बांदा शहर के छोटी बाजार मोहल्ले में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 25 वर्षीय युवती का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मायके पक्ष ने ससुरालियों पर Murder का आरोप लगाया है, वहीं पति पक्ष ने इसे आत्मMurder बताया है। फिलहाल Police ने शव को कब्जे में लेकर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और पति तथा सास को हिरासत में ले लिया है।

मृतका की पहचान खुशबू (25) पत्नी सोनू साहू निवासी छोटी बाजार के रूप में हुई है। बताया गया कि रविवार की सुबह खुशबू का शव कमरे के भीतर छत के पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। पति सोनू ने सबसे पहले शव को देखा और शोर मचाया। सूचना पर पहुंची Police ने मौके का निरीक्षण कर शव को Post Mortem के लिए भेज दिया।

खुशबू के पिता रामविशाल निवासी कंचन पुरवा ने बताया कि बेटी की शादी दो वर्ष पूर्व सोनू साहू से हुई थी। तब से ससुराल वाले दहेज में चार पहिया वाहन और पांच लाख रुपये की मांग करते थे। न देने पर खुशबू को प्रताड़ित किया जाता था। शनिवार को खुशबू अपने पति के साथ दशहरा मनाने मायके आई थी, तभी दामाद ने दोबारा गाड़ी और रुपये की मांग की थी। इस पर पिता ने छह माह का समय मांगा था। खुशबू ने तब आशंका जताई थी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो ससुरालीजन उसे मार डालेंगे।

रामविशाल का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने खुशबू की Murder कर दी और आत्मMurder का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर कोतवाली Police ने पति सोनू साहू, सास कमला, ससुर दिनेश, ननद रोशनी और नंदोई मोंटी साहू के खिलाफ Murder , दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है। Post Mortem रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पति और सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

—————

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Leave a Comment

Read Next