
फर्रुखाबाद, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फर्रुखाबाद जनपद में राजेपुर थाना क्षेत्र से चोरों ने शुक्रवार की रात देशी शराब के ठेके सहित दो जगह चोरी की घटना सामने आई है। चाेरी की सूचना पर पहुंची Police ने जांच पड़ताल करते हुए चाेराें की तलाश शुरू कर दी है।
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव जैनापुर में बीती रात चोरों ने देसी शराब के ठेका का खोखा के पीछे का हिस्सा तोड़कर चोरी की घटना कारित की गई। चोर 26 पेटी देशी शराब उड़ा ले गए। घटना के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी चोरों ने तोड़ दिए। वहीं घटनास्थल के पास से Police को एक चैन, पाना पड़ा मिला है, जिसे चोर संभवत: वारदात में इस्तेमाल करने के लिए लाये थे। ग्रामीणों ने रात के समय Police गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है।
इसी तरह ठेका के निकट ही स्थित यूनिस पुत्र अब्दुल निवासी बिलालपुर के खोखे को भी चोरों ने तोड़ दिया। यूनिस ने बताया कि खोखे में रखा एक गैस सिलेंडर, 400 रूपये की नकदी व अन्य सामान मिलाकर लगभग सात हजार रुपये का सामान चोरी हो गया है। सुबह राहगीरों ने दोनों खोखे टूटे देखे तो घटना की जानकारी यूनिस और ठेका कर्मियों को दी। इस सूचना पर Police माैके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
थानाध्यक्ष राजेपुर सुदेश कुमार ने शनिवार काे बताया कि इलाके में हुई चाेरी की जगहाें पर Police टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई
है। देशी शराब के ठेके से चोरी की घटना की पुष्टि हुई है। तहरीर प्राप्त होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी, जांच जारी है।
———–
(Crimes Of India) / Chandrapal Singh Sengar

