50 लाख के जेवरात व 10 लाख नगदी की चोरी

जांच करती Police

नवादा, 13 अक्टूबर (Crimes Of India News) नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला स्थित हनुमान नगर कॉलोनी में रविवार की रात्रि चोरी की भीषण घटना हुई है। जहां नवादा सदर Hospital से सेवानिवृत नर्स मांडवी कौशिक के घर चो चोरों ने घर में रखें लगभग 50 लाख का गहना और 10 लाख रुपया नगद की चोरी हुई है।जिसके बाद मुहल्ले में दहसत का माहौल कायम हो गया।

घटना तब हुई जब घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। परिजनों ने बताया कि उनके हनुमान नगर स्थित पुराने वाले घर में नगद और गहना रखा हुआ था। ठीक उसी घर के सामने उनका नया मकान था। उनके पति रात में खाना खाने के लिए घर गए हुए थे। इसी दौरान पुराने घर में किसी ने घर में घुसकर अलमीरा में रखे नगद और गहने चुराकर फरार हो गया। सबसे बड़ी बात की घर में एक भी ताला नहीं टूटा हुआ था और ना ही गोदरेज का ताला टूटा था। घर में किसी पहचान के ही व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिसे बखूबी पता था कि घर का चाबी और अलमीरा का चाबी कहा था। इस घटना की जानकारी तब हुई जब उसके पति खाना खाकर पुराने वाले घर में लौटे।

इस घटना के तत्काल बाद परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी ।जहां नगर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया। इस मामले में घर के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर Police पूछताछ कर रही है। वहीं एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।

—————

(Crimes Of India) / संजय कुमार सुमन

Related posts:

CRIMEsofindia.com/four-accused-of-kidnapping-and-brutally-beating-a-jind-boy-arrested/"class="relpost-block-single" >

जींद : बालक का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट करने के चार आरोपित काबू

Police ने महिला की Murder के दाे आरोपिताें काे किया Arrested

आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट के बाद की एक युवक पर Firing

Leave a Comment

Read Next