दुर्गा मन्दिर परिसर में बने पुजारी के कमरे का ताला कर तोड़ लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद दुर्गा मंदिर परिसर में बिखरा पड़ा सामान

Police ने की जांच पड़ताल

फर्रुखाबाद, 23 नवंबर (Crimes Of India) फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र से शनिवार की देर रात चोरों ने दुर्गा मां मंदिर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की नकदी और जेवर चोरी कर लिए। घटना की सूचना पर पहुंची Police जांच पड़ताल में जुट गई है।

कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला गऊ टोला में दुर्गा मां का भव्य मंदिर है। इस मंदिर परिसर में बने कमरे में मंदिर के पुजारी का बेटा रंजीत रहता है। रंजीत के अनुसार वह हथियापुर में नाैकरी करता है। शनिवार की सुवह से वहां गया हुआ था। बीती रात डेढ़ बजे गांव वालों ने उसे मंदिर के ताले तोड़ कर चोरी करने की सूचना दी। वह तत्काल मंदिर पहुंचा तो मंदिर परिसर में बने कमरे के ताले टूटे हुए थे। तकरीबन 4-5 लाख रुपये के जेवर नकदी गायब थे। सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। उसने घटना की सूचना कोतवाली Police को दी।

Police ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। रंजीत कुमार ने बताया कि उसके पिता मंदिर के मुख्य पुजारी थे। वह 5-6 महीने से बाहर किसी आश्रम में गए हुए है। उनकी गैरमौजूदगी में मंदिर परिसर में वह रहता हेै। सीओ राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / Chandrapal Singh Sengar

Leave a Comment

Read Next