मेडिकल और ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद, 13 नवंबर (Crimes Of India) । जिले के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में चोरों ने बीती रात सर्राफ सहित दो दुकानों के शटर तोड़ लाखों की चोरी कर ली। गोविंद ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर तिजोरी उठाकर बाहर ले गए तथा तिजोरी में रखे 70000 रुपया एवं लगभग ₹6 लाख के सोने व चांदी के जेवरात पार कर दिए l

गोविंद ज्वेलर्स के मालिक बेवर निवासी संजय सोनी ने बताया कि वे कल शाम 7 बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। सुबह आसपास के दुकानदारों ने सूचना दी । वहीं बनकटी निवासी विकास परिहार का पखना चौकी से 50 मीटर दूर विकास मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है, जहां बीती रात चोर दुकान के पीछे से छत से आकर दुकान के गोलक में रखे 18 लाख रुपए पार कर दिए l

सराफा व्यापारी संजय ने बताया कि Police को उन्होंने तहरीर दी है। अपर Police अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / Chandrapal Singh Sengar

Leave a Comment

Read Next