सेक्टर 11 सीएचबी में हुई 50 लाख की चोरी का खुलासा : पुलिस ने एक नाबालिग को लिया संरक्षण में

jodhpur

जोधपुर, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) ।चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना Police ने एक बड़ी चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग को संरक्षण मे लिया है। Police ने नाबालिग के कब्जे से करीब 50 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की है। चोरी के खुलासे के लिए Police आयुक्त ओमप्रकाश, डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर एडीसीपी रोशन मीना के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया।

एसीपी रविंद्र बोथरा ने बताया कि Police के अनुसार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 11 निवासी सत्यनारायण खत्री ने रिपोर्ट दी थी कि वह और उसका पुत्र द्रोण सुबह करीब दुकान के लिए घर से निकले थे। शाम को घर लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था, कमरे की लाइटें जल रही थीं और दरवाजे खुले थे। अंदर जाकर देखा तो अलमारियां टूटी हुई थीं और घर से लगभग 25 से 30 तोला सोना, एक किलो चांदी और करीब 2.5 लाख रुपए नकद गायब थे। Police ने रिपोर्ट दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की।

थानाधिकारी ईश्वरचंद्र पारिक ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक नाबालिग संदिग्ध की पहचान हुई। टीम ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को डिटेन किया। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। Police ने नाबालिग के कब्जे से करीब 50 लाख रुपए के आभूषण और नकदी बरामद किए हैं।

(Crimes Of India) / सतीश

Related posts:

CRIMEsofindia.com/eds-noose-on-assistant-drug-controller-nishant-sarin-property-worth-rs-2-58-crore-attached-in-panchkula-and-shimla/"class="relpost-block-single" >

असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन पर ईडी का शिकंजा, पंचकूला औऱ शिमला में 2.58 करोड़ की संपत्ति अटै...

हार्डवेयर की दुकान में लाखों की चोरी से सनसनी

कारोबारी से दिनदहाड़े सोने का कड़ा और गले के चेन की छिनतई

Leave a Comment

Read Next