दो मेडिकल स्‍टोर में शटर तोड़कर दो लाख की चोरी

मेडिकल स्टोर जहाँ से चोरी हुई

रायगढ़, 17 नवंबर (Crimes Of India) । नगर के सबसे पॉश इलाके गांधी गंज में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने दो बड़े मेडिकल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम द‍िया है। प्रगति इंटरप्राइजेज और प्राची मेडिकोज का शटर तोड़कर चोर अंदर घुसे और तकरीबन दो लाख रूपये कैश पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना म‍िलने पर आज सोमवार सुबह काेतवाली पुल‍िस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार इस घटना का एक सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है, जिसमें चार नकाबपोश नजर आ रहे हैं। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली Police फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ छानबीन में जुट गई है।

रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात शहर के पॉश इलाकों में शुमार और Police अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने स्थित गांधी गंज में एक साथ दो दुकानों का शटर तोड़कर चोरों ने Police को मानों खुल्लम खुल्ला चुनौती ही दे दी है। दरअसल, बीती रात अज्ञात चोरों ने गांधी गंज स्थित प्रगति इंटरप्राइजेज और प्राची मेडिकोज स्टोर को अपना निशाना बनाया।

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। एक सीसीटीवी फुटेज में चार नकाबपोश चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि चोरों ने गांधी गंज में एक दो और दुकानों को निशाना बनाने की कोशिश की मगर वे नाकाम रहे। सोमवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली Police फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंची और अपनी छानबीन शुरू कर दी है। घटना से संबंधित जो सीसीटीवी फूटेज सामने आया है, उसके अनुसार चोरों ने इस वारदात को चार बजे के आसपास अंजाम दिया और फिर बड़ी आसानी से वहां से फरार भी हो गये। फिलहाल Police की ओर से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

—————

(Crimes Of India) / रघुवीर प्रधान

Related posts:

CRIMEsofindia.com/three-criminals-arrested-with-ak-47-carbine-from-ljp-leader-ayub-raees-khans-hideouts/"class="relpost-block-single" >

लोजपा नेता अयूब–रईस खान के ठिकानों से एके 47, कार्बाइन के साथ तीन Criminal Arrested

जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिले मोबाइल

धमतरी : दो लाख 65 हजार की चोरी का पर्दाफाश, तीन आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next