झुंझुनू में रोडवेज डिपो के पास लाखों की चोरी

झुंझुनू में चोरी

झुंझुनू, 22 नवंबर (Crimes Of India) । झुंझुनू शहर में शनिवार को तड़के बड़ी चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रोडवेज बस डिपो के पास स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने सुबह करीब ढाई बजे धावा बोला और करीब दो घंटे तक आराम से दुकान में ज्वेलरी समेटते रहे। सीसीटीवी फुटेज में तीन से चार चोर साफ दिखाई दे रहे हैं जो योजना बनाकर दुकान में घुसे और लगभग 15 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी कर गाड़ी में डालकर फरार हो गए।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात रोडवेज बस डिपो चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई जहां Police की लगातार आवाजाही रहती है।

दुकान मालिक विकास कुमार सोनी ने कोतवाली Police को दी रिपोर्ट में बताया कि घटना सुबह करीब 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर बेहद सहज तरीके से दुकान में दाखिल हुए। भीतर जाकर शटर और अलमारियों की तलाशी ली और जो भी ज्वेलरी हाथ लगी उसे बैग में भरते गए। पूरी वारदात लगभग दो घंटे तक चली लेकिन आसपास किसी को भनक तक नहीं लगी।

दुकान मालिक के अनुसार यह सारा सामान नए स्टॉक का हिस्सा था क्योंकि दुकान 17 अक्टूबर को ही शुरू की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली Police मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी श्रवण कुमार नील ने बताया कि मामले में (एमओबी) टीम को भी मौके पर बुलाया गया था जिसने दुकान के अंदर से आवश्यक सैंपल और फिंगरप्रिंट सहित अन्य सबूत एकत्र किए हैं।

Police ने आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए हैं। ताकि चोरों की गाड़ी और उनके आने-जाने के रास्ते का पता लगाया जा सके। थानाधिकारी ने कहा कि फुटेज स्पष्ट है और चोरों की गतिविधियों की टाइमलाइन भी सामने आ चुकी है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा और आरोपितों को Arrested कर लिया जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / रमेश

Related posts:

CRIMEsofindia.com/electricity-department-store-keeper-caught-taking-bribe/"class="relpost-block-single" >

विद्युत विभाग का स्टोर कीपर रिश्वत लेते ट्रैप

जींद : भट्ठा मुनीम ने फांसी लगा की आत्मMurder

नारायणगढ़ में नाबालिग से Rape , आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next