सड़क किनारे युवती की निर्वस्त्र लाश मिलने से मचा हड़कंप

सड़क किनारे युवती की निर्वस्त्र लाश मिलने से मचा हड़कंप

रेप के बाद Murder की आशंका

हमीरपुर, 13 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मौदहा-राठ रोड पर रमना गांव के पास सड़क किनारे एक अज्ञात युवती का निर्वस्त्र शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका का शरीर जगह-जगह से घायल था और 20 मीटर तक सड़क पर खून बिखरा हुआ था। घटनास्थल पर कुछ आवारा कुत्ते शव को नोच रहे थे।

सूचना मिलते ही मौदहा Police मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया यह मामला Murder का प्रतीत हो रहा है। Police का कहना है कि युवती की मौत कुछ घंटे पहले ही हुई है। आशंका है कि कहीं और Murder कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि युवती के साथ पहले रेप कर बाद में बेरहमी से Murder की गई होगी। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।

सीओ मौदहा राजकुमार पांडेय ने गुरुवार को बताया कि घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपिताें तक पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद ही Rape और Murder की पुष्टि हो सकेगी। इस नृशंस Murder से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश दोनों है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द आरोपिताें को Arrested कर कड़ी सजा दी जाए।

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next