हनुमान मंदिर का ताला तोड़ चोर ले गए चांदी का मुकुट व घंटे

अतरौली कला गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का टूटा दरवाजा।

मीरजापुर, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । अहरौरा थाना क्षेत्र के इमिलिया चट्टी चौकी अंतर्गत अतरौली कला गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में मंगलवार की रात चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने मंदिर के गेट पर लगी चैन को काटकर अंदर प्रवेश किया और बजरंगबली की प्रतिमा पर रखा चांदी का मुकुट तथा पीतल के तीन घंटे उठा ले गए।

मंदिर में चाेरी की जानकारी बुधवार सुबह उस समय पता चली जब गांव निवासी शिवकुमार सिंह चाॅबी लेकर प्रतिदिन की तरह साफ-सफाई करने पहुंचा। उन्होंने मंदिर में देखा कि ताला टूटा है और अंदर से सामान गायब है। शोर मचाने पर टहलने निकले ग्रामीण बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए और तुरंत इमिलिया चट्टी Police को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची Police ने मौके का निरीक्षण किया और चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी। चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में इससे पहले भी चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो सका है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने Police प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और जल्द से जल्द चोरों की Arrested ी की मांग की है।

———-

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/62-66-gram-chittas-along-with-cash-worth-rs-50-thousand-recovered-in-indora-accused-arrested/"class="relpost-block-single" >

इंदौरा में 62.66 ग्राम चिट्टे सहित 50 हजार की नगदी बरामद, आरोपी Arrested

जमीनी विवाद में पिस्टल के बल पर रंगदारी मांगने वाला अभियुक्त Arrested

फतेहाबाद: चरित्र संदेह में भाई ने बहन को मौत के घाट उतारा

Leave a Comment

Read Next