खिड़की काटकर घर में घुसे चोराें ने 10 लाख के जेवर और 50 हजार रुपये चुराया

मकान की कटी खिड़की को दिखाता पीड़ित परिवार।

मीरजापुर, 23 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में जनपद मीरजापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र स्थित मड़िहान गांव के मजरा पहाड़ी पर शनिवार की रात चोरों ने खिड़की काटकर घर में घुसे चाेराें ने 50 हजार रुपये नकद और करीब 10 लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। रविवार सुबह सूचना पर पहुंची स्थानीय Police ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी।

मड़िहान गांव निवासी पीड़ित जमुना यादव ने बताया कि रात में परिवार के लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सो गए थे। वह मुख्य दरवाजे के पास कमरे में सो रहा था। इसी बीच देर रात चोरों ने घर के पीछे लगी खिड़की की लोहे की छड़ काटकर कमरे में प्रवेश किया। चोरों ने महिलाओं के कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी और दूसरे कमरे में रखे बक्से व आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपये नकद, करीब 10 लाख रुपये के जेवर चुरा ले गए।

सुबह महिलाओं ने दरवाजा खोलना चाहा तो वह बाहर से बंद मिला। शोर सुनकर गृहस्वामी ने बाहर से दरवाजा खोला। कमरे में बिखरे सामान को देखकर परिजनों ने चोरी की सूचना Police को दी। मड़िहान थाना प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र ने बताया कि चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की है। Police टीम को मौके पर भेजकर घटनास्थल की जांच कर साक्ष्यों को एकत्र किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरी की घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम और स्थानीय चौकी Police टीम को लगाया गया हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Leave a Comment

Read Next