शिमला में बन रहा पुल, चोरों ने उड़ाया सरिया, एफआईआर

Fir

शिमला, 21 नवंबर (Crimes Of India) । जिला शिमला में चोरी की अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक निर्माणाधीन पुल के स्थल से चोरों ने भारी मात्रा में हज़ारों रुपये की कीमत का सरिया उड़ा लिया। इस घटना के बाद पुल बना रही कंपनी की शिकायत पर Police ने केस दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है। सरिया चोरी होने से निर्माण कार्य पर प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। चोरी की ये घटना जुब्बल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैनाइल नामक स्थान में सामने आई है, जहां पुल का निर्माण कार्य चल रहा है।

बी.एल.एन. कंपनी के मैनेजर रमेश चंद ने Police थाना जुब्बल में शिकायत दर्ज करवाई है। उनके अनुसार कंपनी सैनाइल में एक पुल का निर्माण कर रही है, जिसके लिए 25 एमएम मोटाई वाले 78 आयरन रॉड (सरिया) खरीदे गए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि 18 नवम्बर की आधी रात कुछ अज्ञात लोग सभी रॉड चोरी कर ले गए। चोरी हुए सरिए की कीमत लगभग 47 हजार रुपये आंकी गई है।

जुब्बल के एसएचओ ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश की जा रही है। Police टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि चोरों तक जल्द पहुंचा जा सके।

पुल निर्माण के दौरान सामग्री की चोरी न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाती है, बल्कि विकास कार्यों को भी बाधित कर देती है। इस चोरी से क्षेत्र में बनाए जा रहे पुल निर्माण कार्य पर अस्थाई रूप से असर पड़ सकता है। Police का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द Arrested करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/three-drug-smugglers-arrested-with-6-kg-hashish-in-noorpur/"class="relpost-block-single" >

नूरपुर में 6 किलो चरस के साथ तीन नशा तस्कर Arrested

नशा तस्कर की 25 लाख से अधिक की संपत्ति फ्रीज

बिजनौर में Rape का आरोपित फरार पिता Arrested

Leave a Comment

Read Next