नकब लगाकर चोरों ने दस लाख की चाेरी की

खेतों में पड़ा मिला बक्सा
घटना स्थल पर मौजूद Police

औरैया, 03 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में औरैया जिले के कुदरकोट थाना क्षेत्र में गुरुवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकब लगाकर करीब दस लाख रुपये की चाेरी कर ली। एक माह में क्षेत्र में यह चौथी चोरी की घटना है, जबकि अभी तक किसी भी वारदात का खुलासा Police नहीं कर पाई है।

ग्राम पंचायत रामपुर खास के मजरा डुडहा निवासी विनोद कुमार के घर घटना के समय उनकी पत्नी संगीता, पुत्री लक्ष्मी और पुत्रवधु सोनम सो रही थीं। रात में चोर घर के पीछे खड़ी धान की फसल से होकर आए और मकान के पीछे नकब लगाकर भीतर घुस गए। पंखा चलने की वजह से घरवालों को किसी भी तरह की आवाज सुनाई नहीं दी।

सुबह लगभग पांच बजे दैनिक कार्य के लिए जब सोनम कमरे की ओर गई तो पाया कि कमरा अंदर से बंद था। उसने सास संगीता देवी को जानकारी दी। संगीता ने जब देखा तो घर में चोरी का पता चला। शोर मचने पर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। सूचना पर कुदरकोट Police मौके पर पहुंची।

आसपास खोजबीन करने पर घर से करीब 300 मीटर दूर एक लोहे का बक्सा पड़ा मिला। संगीता देवी ने बताया कि चोर आठ सोने की अंगूठियां, एक कंठी, चार चूड़ियां, दो झाले, एक चैन, एक मंगलसूत्र, सोने का कन्धनी, तोड़ा और चांदी के जेवर समेत करीब दस लाख का माल व बीस हजार रुपये नकद ले गए। मौके पर औरैया से आई फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

थाना प्रभारी रामबालक शुक्ला ने बताया कि चोरी की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

—————

(Crimes Of India) कुमार

Leave a Comment

Read Next