चोरों ने हार्डवेयर स्टोर को बनाया निशाना, लाखों का सामान उड़ाया

Fir

शिमला, 13 नवंबर (Crimes Of India) । चोरों ने आधी रात को एक हार्डवेयर स्टोर को निशाना बना दिया। रात के वक्त चोरों ने स्टोर का ताला तोड़कर करीब 20 लाख रुपये का सामान चुरा लिया। ये स्टोर रिहायशी भवन में स्थित है, लेकिन चोरों ने बड़ी आसानी से इसमें लूट को अंजाम दे दिया। इस घटना का पता लगने पर Police ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

चोरी की ये वारदात उपमंडल रामपुर के झाखड़ी थाना क्षेत्र में सामने आई है।

Police को दी गई शिकायत में स्थानीय निवासी भाग चंद ने बताया कि 11 नवम्बर की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी धरातल मंजिल में बने स्टोर का ताला तोड़ दिया और अंदर रखा भारी सामान चोरी कर लिया।

शिकायत के मुताबिक चोरी हुए सामान में 9 वेल्डिंग मशीनें, 40 हॉर्स पावर की 2 मोटरें, 20 रोल वायर मेश, 4 शॉटकिट मेश, 2 जो प्लेट्स क्रशर बकेट, 15 ड्रिलिंग रॉड, 10 एम.एस. शीट, 12 कंक्रीट पाइप, 6 इंच की 5 एम.एस. पाइप (प्रत्येक 15 फीट), 2 फर्नेस या स्टोव, 20 डेफ्टर रॉड, करीब 20 किलो कॉपर कॉइल, 1 पैन, 1 टायर पंचर मशीन, 5 डंपर टायर जैक, 5 जैक हैमर, 2 चेक ब्लॉक, 4 एंगल, 1 आयरन कटिंग मशीन, 3 हिल्टी मशीन, 1 वॉटर पंप (1 एचपी), 300 पेयर क्लैम्प कपलिंग और करीब 300 किलो स्क्रैप आयरन शामिल हैं। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। घटना का पता लगने पर उसने तुरंत Police को इसकी सूचना दी। झाखड़ी थाना Police ने मामला Indian Judicial Code की धारा 331(4) और 305 के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Police टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है, लेकिन Police का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/hamirpur-sundernagar-leaves-shimla-kufri-behind-mercury-in-tribal-areas-in-minus/"class="relpost-block-single" >

हमीरपुर-सुंदरनगर ने शिमला-कुफ़री को पीछे छोड़ा, माइनस में जनजातीय इलाकों का पारा

लोजपा नेता अयूब–रईस खान के ठिकानों से एके 47, कार्बाइन के साथ तीन Criminal Arrested

अवैध जुआ खेल में शामिल दो Arrested

Leave a Comment

Read Next