डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुआ तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल गिरफ्तार

डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुआ तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल Arrested

जयपुर, 6 नवंबर (Crimes Of India) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 में डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुए तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल को Arrested किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त Police महानिदेशक (एसओजी) राजस्थान जयपुर विशाल बंसल ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 25 फरवरी 2023 को किया गया था। जिसमें आरोपित सचिन कुमार निवासी कोलारी जिला धौलपुर हाल तृतीय श्रेणी अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोन्दू का पुरा ग्राम पंचायत नाहर खोहरा ब्लॉक सिकराय जिला दौसा की परीक्षा 25 फरवरी 2023 को परीक्षा केन्द्र नेशनल टीटी कॉलेज फॉर गर्ल्स बुध विहार अलवर में था।

सचिन कुमार बघेल उक्त सार्वजनिक प्रतियोगी परीक्षा में अपने स्थान पर अन्य डमी अभ्यर्थी को बैठाकर कर उर्तीण हो गया था एवं धोखाधड़ी पूर्वक तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर चयनित हो गया था एवं सचिन कुमार बघेल वर्तमान में तृतीय श्रेणी अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोन्दू का पुरा ग्राम पंचायत नाहर खोहरा ब्लॉक सिकराय जिला दौसा में पदस्थापित है। जिसके दस्तावेज प्राप्त किये गये व नमुना हस्ताक्षर लिये जाकर राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण करवाया गया। जहा से रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के पद पर धोखाधड़ी पूर्वक चयनित होने का आपराधिक कृत्य कारित करने के फलस्वरूप अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपित सचिन कुमार बघेल को Arrested किया गया है।

—————

(Crimes Of India)

Related posts:

CRIMEsofindia.com/fifth-attack-on-the-operator-of-medical-store-two-arrested-in-the-leg-of-two-arrested/"class="relpost-block-single" >

मेडिकल स्टोर के संचालक पर जानलेवा हमला मामले में पांच Arrested , दो के पैर में लगी गोली

सिरसा: नाबालिग छात्रा से Rape , आरोपी Arrested

रिश्तों पर लालच भारी: ममेरे भाई ने पत्नी और दोस्त संग मिलकर की अमराराम की Murder

Leave a Comment

Read Next