
जयपुर, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । वैशाली नगर थाना Police ने ऑपरेशन शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए भोले—भाले लोगों को पैसों का लालच देकर बैंक खाते खरीदने वाले तीन शातिर साइबर ठगों को Arrested किया है। Police ने तीनों ठगों के कब्जे से कई बैंकों की चेकबुक,पासबुक,एटीएम कार्ड और Cyber Fraud के काम में लिए जाने वाले कई मोबाइल फोन भी बरामद किए है। जो ठगी के काम मे आने वाले बैंक खातों से जुड़े हुए है। Police ने संभावना जताई है कि Arrested आरोपितों से Cyber Fraud के कई खुलासे हो सकते है। Police आरोपितों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
Police उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि वैशाली नगर थाना Police ने ऑपरेशन शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए भोले—भाले लोगों को पैसों का लालच देकर बैंक खाते खरीदने वाले तीन शातिर साइबर ठग आर्यन मीणा निवासी चौंमू जयपुर, शाहरूख खान उर्फ अविनाश निवासी पाली और रिषभ रोका निवासी उत्तराखंड को Arrested किया है। Police जांच में सामने आया कि आरोपित रिषभ ने फेसबुक-इंस्टाग्राम पर एड देखा कि अपने अकाउंट से 5 से 7 हजार रुपये कमाए। जिसके बाद उसने शाहरुख खान नाम के युवक से बातचीत की तो शाहरुख ने उसे 5 हजार रुपये का लालच दिया। साथ ही महंगे होटल में रेव पार्टी कराने की बात कही। जिसके बाद रिषभ की मुलाकात जयपुर के वैशाली नगर स्थित एक होटल में शाहरुख खान और आर्यन मीणा से हुई। जहां पर रिषभ अपने बैंक अकाउंट का सौदा कर रहा था। इस दौरान होटल में पहले से मौजूद Police की टीम ने रिषभ को डिटेन कर Arrested किया। साथ ही शाहरुख खान उर्फ अविनाश और आर्यन मीणा को भी दबोच लिया। Police ने इन बदमाशों के पास से कई बैंक की चेक बुक, पास बुक, एटीएम सहित कई दस्तावेज सीज किए। Police पूछताछ में सामने आया है कि लोग उनसे संपर्क करते हैं वह उनका माइंड वॉश कर उनका बैंक खाता कुछ पैसा देकर खरीद लेते हैं। जिसके बाद इन खातों में साइबर फ्रॉड का पैसा डाल देते हैं। जिसे बाद में ये लोग एटीएम से निकाल लेते हैं। आर्यन मीणा और शाहरुख खान लोगों को पैसे का लालच देकर उनके बैंक खाते खरीद लेते हैं, इसके बाद बैंक खाते साइबर ठगों को किराये पर दे देते हैं। Police पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
—————
(Crimes Of India)

