
— अपाचे बाइक, आधार कार्ड और सामान बरामद
मीरजापुर, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । विंध्याचल थाना क्षेत्र में हुए युवक की Murder और साक्ष्य छिपाने के मामले का Police ने खुलासा कर दिया है। शनिवार को Police ने तीन आरोपियों को Arrested करते हुए उनके कब्जे से अपाचे Motorcycle , मृतक का आधार कार्ड, बीन, प्लास्टिक की बाल्टी, एदृः का कटोरा और 200 रुपये नकद बरामद किया।
थाना क्षेत्र के काली खोह झाड़ियों में 8 अक्टूबर को एक कुएं से सपेरा अंतुनाथ पुत्र कंचननाथ (40), निवासी जज्जी का पूरा, प्रयागराज का शव बरामद हुआ था। मृतक विंध्याचल में कई वर्षों से सांप पकड़ने और दिखाने का कार्य करता था। 15 सितंबर की शाम वह लापता हो गया था, जिसके बाद उसके पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
Police जांच में खुलासा हुआ कि मृतक का आरोपी सुनील कुमार चौहान से झगड़ा हुआ था। आरोप है कि अंतुनाथ ने सुनील की पत्नी के प्रति अपशब्द कहे, जिस पर बौखलाए सुनील, उसका भाई नीरज चौहान और साथी किशन कुमार चौहान उर्फ सोहित, तीनों ने मिलकर उसकी Murder कर दी।
तीनों आरोपियों ने अंतुनाथ को अपाचे Motorcycle से काली खोह ले जाकर पहले बेरहमी से पीटा, फिर पत्थर से सिर कुचल दिया और शव को कुएं में फेंककर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की।
क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने बताया कि वरिष्ठ Police अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी विन्ध्याचल ने टीम गठित कर आरोपियों को शिवपुर ओवरब्रिज के पास से Arrested किया। बताया कि तीनों के खिलाफ Trial दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।
—————
(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

