साइबर ठगी करने वालों को मोबाइल सिम कार्ड बेचने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

Cyber Fraud करने वालों को मोबाइल सिम कार्ड बेचने वाले तीन आरोपित Arrested

जयपुर, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । मालवीय नगर थाना Police ने कार्रवाई करते हुए Cyber Fraud करने वालों को मोबाइल सिम कार्ड बेचने वाले तीन आरोपितों को Arrested किया है। आरोपितों के खिलाफ राजस्थान सहित छह राज्यों में Cyber Fraud गैंग के शिकायत दर्ज है। अमेजन ऐप पर धोखाधडी के लिए साइबर ठग इन सिम कार्ड का प्रयुक्त करते हैं। Police फिलहाल Arrested आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

सहायक Police आयुक्त (एसीपी मालवीय नगर) आदित्य पूनिया ने बताया कि मालवीय नगर थाना Police ने कार्रवाई करते हुए Cyber Fraud करने वाले ठगों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले आरोपित नाजिम गुर्जर (22) निवासी गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर हाल प्रताप नगर, नरेन्द्र कुमार मौर्य उर्फ मोदी (29) निवासी शनि नगर प्रताप नगर और लोकेश कुमार (28) निवासी सावित्री विहार प्रताप नगर को Arrested किया। Police जांच में सामने आया है कि गैंग के खिलाफ राजस्थान, Bihar , Uttar Pradesh, महाराष्ट्र, गुजरात व पुडुचेरी आदि राज्यों में साबइर पोर्टल पर शिकायत दर्ज है। Police ने आरोपितों के पास से 3 मोबाइल व विभिन्न कंपनियों की 4 सिम कार्ड जब्त की है। जो अपने नाम से विभिन्न कंपनियां के सिमकार्ड खरीदकर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाते हैं। साइबर ठग इन सिम कार्ड्स का प्रयुक्त कर Cyber Fraud की घटनाओं को अंजाम देते है। अमेजन ऐप पर धोखाधडी के लिए इन सिम कार्ड का प्रयुक्त किया जाता था। गैंग का मास्टरमाइंड राज मीना है जो पहले Cyber Fraud में बेंगलुरु कर्नाटक से पकड़ा जा चुका है।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next